गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 negative certificate or double vaccination certificate
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (14:21 IST)

गोवा में न्यू ईयर कार्यक्रमों पर सरकार की नजर, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन अनिवार्य

पणजी। नए साल के जश्न से पहले गोवा सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रवेश से पहले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ फुली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा।
गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोत सावंत ने कहा कि 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रवेश से पहले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ फुली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा अन्यथा उनकी एंट्री मान्य नहीं होगी।
 
उल्लेखनीय है कि देश में ओमिक्रॉन के अब तक 782 मामले सामने आ चुके हैं। गोवा में फिलहल ओमीक्रोन का एक मामला ही सामने आया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में लागू हुई नई पाबंदियां, मेट्रो स्टेशनों पर लगीं लंबी कतारें