गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 128 new omicron cases in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (10:41 IST)

24 घंटे में ‘ओमीक्रोन’ के 128 मामले, देश में कोरोना के 9195 नए कोरोना संक्रमित

24 घंटे में ‘ओमीक्रोन’ के 128 मामले, देश में कोरोना के 9195 नए कोरोना संक्रमित - 128  new omicron cases in India
नई दिल्ली। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 9195 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 238 मामले, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में एक भी ओमिक्रॉन संक्रमित नहीं मिला।
 
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई। 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
 
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह बोले, धर्म संसद की बातें गृह युद्ध जैसी