• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में Covid 19 का बढ़ा प्रकोप, 1 दिन में मिले 20903 नए मामले, कुल 6,25,544 संक्रमित
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (12:14 IST)

भारत में Covid 19 का बढ़ा प्रकोप, 1 दिन में मिले 20903 नए मामले, कुल 6,25,544 संक्रमित

Coronavirus | भारत में Covid 19 का बढ़ा प्रकोप, 1 दिन में मिले 20903 नए मामले, कुल 6,25,544 संक्रमित
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1 दिन में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,25,544 हो गए, वहीं 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए। देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 मरीज देश के बाहर चला गया है, वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.73 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे। दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तरप्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के 9, तेलंगाना तथा मध्यप्रदेश के 8-8, बिहार के 7, आंध्रप्रदेश के 5, पंजाब के 3, पुडुचेरी के 2 और केरल तथा उत्तराखंड के 1-1 व्यक्ति की जान गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : गोवा में विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट