मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ICMR Bharat Biotech Corona Vaccine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (09:26 IST)

ICMR का दावा, 15 अगस्त तक मिल सकता है कोरोनावायरस का वैक्सीन

ICMR का दावा, 15 अगस्त तक मिल सकता है कोरोनावायरस का वैक्सीन - ICMR  Bharat Biotech  Corona Vaccine
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 16 लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है। इस बीच आईसीएमआर ने दावा किया कि भारत को कोरोना का वैक्सीन 15 अगस्त को मिल सकता है। इसे कोवैक्सीन नाम दिया गया है।
 
आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के अनुसार, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। 
यह वैक्सीन भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से लांच की जाएगी। 
 
बीते दिनों ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है।
 
उल्लेखनीय है कि आज देश में एक दिन में 20 हजार मामले सामने आए है। देश में इस महामारी से अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।