मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Test Series Shannon Gabriel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (12:02 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए गैब्रियल वेस्टइंडीज टीम में

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए गैब्रियल वेस्टइंडीज टीम में - England Test Series Shannon Gabriel
मैनचेस्टर। एड़ी की चोट से उबरे तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल को 8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गैब्रियल रिजर्व में थे लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया। 
 
अब वे मजबूत तेज आक्रमण का हिस्सा हैं जिसमें कप्तान जैसन होल्डर, केमार रोच, चेमार होल्डर, अलजारी जोसेफ और रेमन रीफर शामिल हैं। वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा कि मुझे खुशी है कि शेनोन टेस्ट टीम में हैं। उनके पास अनुभव और कौशल दोनों है। इस श्रृंखला से कोरोनावायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी। 
 
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप 2019 के समय पाकिस्तानी टीम में डर का माहौल था : इंजमाम