गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phil Simmons had to attend the funeral of the father-in-law ...
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (18:13 IST)

फिल सिमन्स को ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा भारी...

फिल सिमन्स को ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा भारी... - Phil Simmons had to attend the funeral of the father-in-law ...
लंदन। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स को इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेना महंगा पड़ सकता है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक बोर्ड सदस्य ने उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। 
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमन्स की हरकत को लापरवाही करार दिया हालांकि वेस्टइंडीज के इस पूर्व ऑलराउंडर ने सीडब्ल्यूआई की अनुमति ली थी और उन्होंने वापसी के बाद खुद को टीम से अलग थलग कर रखा है। 
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार रीले ने कहा, ‘बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं। इस तरह का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है। इससे ब्रिटेन दौरे पर गये उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’ 
 
14 सदस्यीय टीम में नौ खिलाड़ी बारबाडोस के हैं। सीडब्ल्यूआई ने कहा कि सिमन्स ने जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जाने और वापसी के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘उनके बाहर निकलने और फिर से जैव सुरक्षित वातावरण में वापसी को मंजूरी दी गई थी तथा इसे सीडब्ल्यूआई और ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) की चिकित्सा टीमों की देखरेख में किया गया तथा दौरे से पहले इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए नियमों का पूरा पालन किया गया।’ 
 
इसमें कहा गया है, ‘वापसी के बाद सिमन्स खुद ही खिलाड़ियों से अलग क्वारंटाइन पर चले गए जैसे की पूर्व योजना थी। उनके शुक्रवार से लेकर अब तक कोविड-19 के लिए 2 परीक्षण किए गए और दोनों नेगेटिव आए हैं।’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गई है। इस कारण से वह साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 
 
इस तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी जो कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही ठप्प पड़ी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ विश्व कप 2011 का फाइनल फिक्स था?