मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root difficult to play in first Test against West Indies, Stokes will captain
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (23:00 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रूट का खेलना मुश्किल, स्टोक्स करेंगे कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रूट का खेलना मुश्किल, स्टोक्स करेंगे कप्तानी - Joe Root difficult to play in first Test against West Indies, Stokes will captain
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने का फैसला किया है, जिससे अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। रूट की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार टीम का नेतृत्व करेंगे।

तीन टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच साउथम्प्टन में आठ जुलाई से खेला जाएगा और रूट की पत्नी इसी तारीख के आसपास मां बनने वाली हैं। रूट ने भी कप्तानी के लिए स्टोक्स का समर्थन करते हुए कहा कि वह नैसर्गिक कप्तान हैं।

रूट ने कहा, वे हमारे लिए शानदार काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रूट का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिनों तक पृथकवास में रहना होगा।

पिछले सप्ताह इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा था कि बोर्ड से रूट सहित श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों को टीम के जैविक वातावरण को छोड़ने और फिर से जुड़ने की अनुमति मिलने की उम्मीद है।

श्रृंखला पूरी तरह से जैविक रूप से सुरक्षित स्थल पर खेली जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने बाद इस टूर्नामेंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खाली स्टेडियम के कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और अधिकारियों की आई शामत