मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket West Indies Phil Simmons
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (13:11 IST)

मुख्य क्रिकेट कोच फिल सिमन्स के पद को कोई खतरा नहीं : क्रिकेट वेस्टइंडीज

Cricket West Indies
सेंट जोन्स (एंटीगा)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अनुमति ली थी।
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (BCA) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमन्स का इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी। लेकिन सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमन्स के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है।
 
स्किरिट ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमन्स को पूरा समर्थन हासिल है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया? फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है। सिमन्स अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में क्वारंटाइन पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Commando Digendra singh: शरीर में धंसी 5 गोलियां, लेकिन 48 पाकिस्‍तानियों को किया ढेर, मेजर की गर्दन काटकर फहरा दि‍या ति‍रंगा