शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shashank Manohar leaves the post of chairman of ICC
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (21:17 IST)

शशांक मनोहर ने ICC का चेयरमैन पद छोड़ा, ख्वाजा अंतरिम प्रमुख

Shashank Manohar
दुबई। शशांक मनोहर (Shashank Manohar) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया। कार्यकाल खत्म होते ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। मनोहर ने नवंबर 2015 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था।
 
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने 2 साल के 2 कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा उत्तराधिकारी के चयन तक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे।’
 
आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर 2 और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम 3 कार्यकाल की स्वीकृति है।
पेशे से वकील 62 साल के मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रहे।
 
आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने मनोहर को ‘उनकी नेतृत्व क्षमता और आईसीसी चेयरमैन के रूप में उन्होंने खेल के लिए जो भी किया’, उसके लिए धन्यवाद दिया।
 
दूसरी तरफ ख्वाजा ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर खेल को बेहतर स्थिति में छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि शशांक ने खेल के लिए जो किया, उसके लिए क्रिकेट उनका आभारी है। उन्हें आईसीसी और क्रिकेट जिस स्थिति में मिला था उन्होंने इसे उससे बेहतर बनाकर छोड़ा है।’
 
ये भी पढ़ें
लियोनेल मेस्सी 700वां गोल दागने के बाद भी क्यों जश्न नहीं मना सके?