सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 live updates : 14 July
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (03:50 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Covid-19 live updates : 14 July
नई दिल्ली/ जिनेवा। दुनियाभर में मंगलवार की आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 37 हजार के पार चला गया। दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा हो गई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..

-पूरी दुनिया में 133,68,319 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,78,331 लोगों की मौत
-विश्वभर में 78,01,621 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 9,37,487 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 24,315 लोगों की मौत 
-भारत में 5,93,080 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र में मंगलवार कोरोना के 6,741 नए मरीजों के सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,665 हो गई। राज्य में 213 लोगों की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,695 हो गया।
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,15,346 हुई जबकि महामारी से मरने वालों की तादाद 3,446 पर पहुंच गई।

-तमिलनाडु में कोराना का कहर जारी है। संक्रमण के 4,526 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित 1,47,324 हो गए जबकि 67 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,099 पहुंच गई।

-गुजरात में कोरोना के 915 नए मामले सामने आने के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 43723 हो गई। 14 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 2071 पर पहुंच गई।
 
-अहमदाबाद जिले में कोरोना के कारण 1525 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 167 नए मामले आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,426 हो गई है।
-गुजरात के सूरत जिले में कोरोना के कारण 350 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। मंगलवार को 5 और लोगों की मौत हो गई जबकि 291 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित 8,950 हो गए।
 
-पश्चिम बंगाल में 24 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 980 तक पहुंच गई है। 1,390 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 32,838 हो गई।

-उत्तर प्रदेश में 28 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 983 हो गई। कोरोना के 1656 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 25034 पर पहुंच गई।

-मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 798 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार 5 पर पहुंच गया। 10 और मरीजों की मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 673 पर पहुंच गई। 
 
-राजस्थान में कोरोनावायरस से अब तक 521 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को 98 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25034 हो गया।
 
-आंध्र प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 43 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 408 हो गई। 1,916 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 33,019 तक पहुंची।

-पंजाब में 9 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 213 हो गई है। संक्रमण के 340 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 8,511 पर पहुंच गई।

-पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के जांच नमूनों में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

-हरियाणा में 4 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 699 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,628 हो गई है जबकि 312 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
-बिहार में कोरोना के 1432 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है। राज्य में महामारी से अब तक 143 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।

-ओडिशा में 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 74 हो गई है। 543 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 14,000 से अधिक हो गया।
-पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आने के बादकोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,531 हो गई। राज्य में कुल 18 लोगों की मौत हुई है।
 
-नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,000 से अधिक हो गए।देश में अब तक 38 लोगों की जान गई है।
 
-बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भाजपा नेता वसीम बारी के आवास का कई नेताओं के साथ का दौरा करने वाले जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविंदर रैना कोविड-10 से संक्रमित पाए गए हैं।
 
-बिहार भाजपा मुख्यालय में पार्टी के 4 वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट में हालांकि यह संख्या 75 से अधिक बताई गई है। 
 
-पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे की पत्नी के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें घर में क्वारेंटाइन किया गया है।
 
-बेंगलुरु में मेट्रो रेल कार्य से जुड़े लगभग 80 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

-दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के 11,554 नए मामले आने के बाद यह कोविड-19 महामारी से अत्यधिक प्रभावित दुनिया के 10 देशों की सूची में शामिल हो गया। द. अफ्रीका में अब कोरोना के 287,796 मामले हैं।
 
-सिंगापुर में कोरोना के 347 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 46,630 हो गई है। देश में अभी तक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-ब्रिटेन सरकार ने 24 जुलाई से पूरे इंग्लैंड में दुकानों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। खरीदारी करते समय चेहरा ढंकने में विफल रहने वाले व्यक्ति को 100 पाउंड तक का जुर्माना लगेगा।

-अमेरिका के राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोविड-19 संबंधी अमेरिका का जांच कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है, जो कि रूस, चीन, भारत और ब्राजील जैसे बड़े देशों से बेहतर है।
 
-अमेरिका में 34 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 1,37,000 से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है।
(सभी तस्वीरें गिरीश श्रीवास्तव की मुंबई से)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ा कदम, ICMR ने कहा, टीके का मानव परीक्षण शुरू