शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 30 april
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (19:22 IST)

CoronaVirus Live Updates : ‍पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म, पाबंदियां शुरू

CoronaVirus Live Updates : ‍पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म, पाबंदियां शुरू - CoronaVirus Live Updates : 30 april
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हुई। इसी बीच देशभर में ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाय का काम तेजी से जारी है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी.. 


07:16 PM, 30th Apr

बड़ी-बड़ी रैलियों के बीच 8 चरणों में हुआ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। आठवें चरण के मतदान के अगले ही दिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। 

07:16 PM, 30th Apr
-केरल में 37 हजार 199 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 17 हजार 500 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं। राज्य में अब 12 लाख 61 हजार 801 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

-नागपुर जिले में कोरोना के 6 हजार 461 नए मामले सामने आए, जबकि 88 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि 7 हजार 294 लोग रिकवर हुए हैं। नागपुर के सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 7 हजार787 हो गई है।

03:34 PM, 30th Apr
-अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने ‘तकनीकी’ कारणों से एक मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्यक्रम टाल दिया है।
-राज्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ.सीआर खाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
-हालांकि, डॉ.खाम्पा ने उन ‘तकनीकी’ परेशानियों की जानकारी नहीं दी जिनकी वजह से टीकाकरण कार्यक्रम में देरी की गई है।

03:13 PM, 30th Apr
-दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोविड पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

02:36 PM, 30th Apr
-उच्चतम न्यायालय ने पाया कि यहां तक कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, कहा- स्थिति खराब है।
-छात्रावास, मंदिर, गिरिजाघर और अन्य स्थानों को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र बनाने के लिए खोले जाएं: न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने कहा, कोविड-19 संबंधी सूचना पर रोक अदालत की अवमानना मानी जाएगी, इस सबंध में पुलिस महानिदेशकों को निर्देश जारी किए जाएं।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 पर सूचना के प्रसार पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए।


02:26 PM, 30th Apr
-कानपुर के पनकी के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के एक ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार को रिफिलिंग के दौरान कथित रूप से सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-बेंगलुरु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों के घूमने पर कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने उनसे पाबंदियों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।
-आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की भयवाह स्थिति को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
-कोविड-19 महामारी से जंग में मदद के लिए अमेरिका से भेजी गयी बहुप्रतीक्षित सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर समेत आपात चिकित्सा एवं राहत सामग्री की खेप शुक्रवार को भारत पहुंच गई।

12:22 PM, 30th Apr
तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं। बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर बनाई गई रणनीति को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं।

10:25 AM, 30th Apr
-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करीब एक पखवाड़े के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। योगी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
-योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि 'आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'
-इसके पहले 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।


10:17 AM, 30th Apr
-देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हुई।
-संक्रमण से 3,498 और लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,08,330 हुई 
-देश में वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित 31,70,228 लोग उपचाराधीन हैं 

10:16 AM, 30th Apr
-पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोविड-19 के कारण निधन 
-सोराबजी 1989 से 1990 तक और फिर 1998 से 2004 तक भारत के अटॉर्नी जरनल रहे।
-उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

10:16 AM, 30th Apr
-गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित अपने बेटे को लेकर एक ऑक्सीजन संयंत्र पर ही पहुंच गई।
-जिला प्रशासन के लोगों ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए उसे ऑक्सीजन देने से इनकार कर दिया।
-इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और महिला के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को भरवाकर कर उसे वापस भेजा।
ये भी पढ़ें
इंदौर में बढ़ा जनता कर्फ्यू, नहीं लगेगी मंडी, होटलों से होम डिलीवरी पर रोक