मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Japan will provide oxygen concentrator and ventilator to India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (19:06 IST)

COVID-19 : भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान

COVID-19 : भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटीलेटर मुहैया कराएगा जापान - Japan will provide oxygen concentrator and ventilator to India
टोक्यो। जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत को 300 ऑक्सीजन सांद्रक (Oxygen concentrator) और इतने ही वेंटीलेटर उपलब्ध कराएगा। साथ ही उसने कहा कि वह कोरोनावायरस  (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के रोकने के प्रयासों में अपने मित्र और साझेदार के साथ खड़ा है।

जापान के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि भारत सरकार के अनुरोध पर जापान ने भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए वहां 300 ऑक्सीजन सांद्रक और 300 वेंटीलेटर भेजने का फैसला किया है।
बयान में कहा गया है, जापान इस अतिरिक्त आपात सहायता के जरिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने मित्र और साझेदार भारत के साथ खड़ा है। जापान कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेजी से और सहायता मुहैया कराता रहेगा।

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के तहत पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे हैं और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की कमी हो गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : ‍पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म, पाबंदियां शुरू