मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (18:18 IST)

COVID-19 : महाराष्ट्र में Corona vaccine लेने वालों की संख्या में 34 हजार का इजाफा

COVID-19 : महाराष्ट्र में Corona vaccine लेने वालों की संख्या में 34 हजार का इजाफा - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की कमी के बीच टीकाकरण कराने वालों की संख्या में 34000 का इजाफा हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बुधवार को 2,37,700 लोगों ने कोविड-19 टीका लगवाया था जबकि गुरुवार को 2,72,176 लोगों ने टीके की खुराक ली। इस तरह 34,476 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,58,88,121 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कई टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारों और भ्रम के बीच मुंबई शहर में गुरुवार को बुधवार की तुलना में ज्यादा टीकाकरण हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में बुधवार को 26,610 और गुरुवार को 44,042 लोगों ने टीके की खुराक ली। राज्य में अब तक 11,05,848 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की खुराक ली है। इनमें 6,24,567 कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम मोर्चे के अब तक 13,04,828 कर्मियों ने टीके की खुराक ली है, जिनमें 4,83,444 कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 45 साल से अधिक उम्र के 1,09,64,761 लोग पहली खुराक, जबकि 14,04,673 लोग टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं।(भाषा)