बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. corona time parenting tips
Written By

Parenting tips : कोरोना काल में बच्चों के साथ कैसे रहें

Parenting tips : कोरोना काल में बच्चों के साथ कैसे रहें - corona time parenting tips
कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। हर आयुवर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान सीमित से भी अधिक सावधानियां बरतना जरूरी है। खासकर बच्चों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। यूथ की इम्यूनिटी अच्छी होती है लेकिन बच्चों में ऐसा नहीं है। कुछ बच्चे बचपन से ही अधिक कमजोर होते हैं। इसलिए उनका ख्याल रखना जरूरी होता है।
 
तो आइए जानते हैं कोरोना काल में बच्चों की देखभाल कैसे करें-
 
- संक्रमण काल में बाहर जरूर नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है लेकिन घर में सकारात्मक माहौल बनाकर रखें।
 
- बच्चों से भी घर में शारीरिक दूरी बनाकर रखें। 
 
- बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में धीरे से समझाएं, कोशिश करें वह जिद नहीं करें। 
 
- उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़े वीडियो या फोटो नहीं दिखाएं। जिससे उनके मन में भय पैदा हो। 
 
- बच्चों को कुछ ना कुछ गतिविधियों से जोड़ कर रखें। उन्हें आप चित्रकारी, सिंगिंग, लेखन या किताबें पढ़ना, माइंड गेम जैसी एक्टिविटीज में व्यस्त रख सकते हैं। 
 
- बच्चों को कुछ देर उनके पसंदीदा कार्यक्रम जरूर देखने दें। जिससे उनका भी मन लगा रहेगा। 
 
- बच्चों को मोबाइल में कुछ प्रेरणास्त्रोत कहानियां भी दिखा सकते हैं। साथ ही यह भी जरूर ध्यान रखें कि वह और क्या-क्या मोबाइल में चलाते हैं। 
 
- कई सारे इंडोर गेम्स है जिसे वह खेल सकते हैं। आप भी थोड़ी देर उनके साथ खेल सकते हैं, उन्हें भी अच्छा लगेगा।
ये भी पढ़ें
काम की बात: कोरोना काल में कम हो गई है आय, तो कैसे बढ़ाएं अपनी कमाई जानिए