• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus infected patient committed suicide
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (17:28 IST)

Coronavirus संक्रमित मरीज ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

Coronavirus infected patient
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोनावायरस संक्रमित 65 वर्षीय मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आमानाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम्स के सी ब्लाक में मंगलवार रात दूसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि लालपुर क्षेत्र के निवासी इस व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद गत सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन उसमें असामान्य व्यवहार देखा जाने पर उसे मनोरोग विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी गई।

उन्होंने बताया कि बीती रात मरीज जब बाथरूम में था तब उसने नीचे छलांग लगा दी। घटना के तत्काल बाद उसे चिकित्सा मुहैया कराई गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मरीज के पास से कोई भी पत्र नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक उसके आत्महत्या करने के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
राज्य के जांजगीर चांपा जिले में इस महीने की छह तारीख को कोरोनावायरस संक्रमित एक मरीज ने कोविड-19 इकाई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक