सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 14 female prisoners of Shahdol jail infected with Coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (17:34 IST)

शहडोल जेल की 14 महिला बंदी Coronavirus से संक्रमित

शहडोल जेल की 14 महिला बंदी Coronavirus से संक्रमित - 14 female prisoners of Shahdol jail infected with Coronavirus
शहडोल, (मध्‍यप्रदेश)। शहडोल जेल में 14 महिला बंदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। शहडोल जिला जेल अधीक्षक जीके नेटी ने बुधवार को बताया की सिंगरौली जिले की बैढ़न जेल से 9 अगस्त को 14 महिला कैदियों को शहडोल जेल में स्थानांतरित किया गया था।

उन्होंने बताया कि यहां आने पर महिला बंदियों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां उनकी कोविड-19 जांच के लिए उनके नमूना लिए गए थे। नमूना लेने के बाद उन्हें शहडोल जेल के वार्ड में रखा गया था।

नेटी ने बताया कि 11 अगस्त को 14 महिला बंदियों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद सभी को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इन महिला बंदियों के साथ एक डेढ़ माह का बच्चा भी है, उसका भी नमूना जांच के लिए लिया गया है।

जेल अधीक्षक बताया कि शहडोल जेल में पहले से ही 25 महिला बंदी वार्डों में हैं लेकिन इनमें से किसी में भी कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। स्थानांतरित महिला बंदियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महिला वार्ड को सैनेटाइज कराया गया है।
महिला बंदियों के कोरोनावायरस संक्रमित मिलने के बाद कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया।(भाषा)