मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan CoronaVirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (13:55 IST)

Corona Update: राजस्थान में 595 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार के पार

Corona Update: राजस्थान में 595 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार के पार - Rajasthan CoronaVirus Update
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बुधवार सुबह करीब 595 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग साढ़े 55 हजार हो गई वहीं 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 820 को पार कर गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार 482 पहुंच गई। जालोर में तीन, कोटा, पाली एवं सीकर में दो-दो तथा दौसा में एक कोरोना मरीज की और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 821 हो गई।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 115 मामले बीकानेर में सामने आए हैं। इसके अलावा धौलपुर में 107, जोधपुर 96, बूंदी 74, अजमेर 56, टोंक 38, भीलवाडा 33, नागौर 28, चित्तौड़गढ़ एवं झुंझुनूं 17-17, बाड़मेर आठ, सीकर 5 एवं डूंगरपुर में एक नया मामला सामने आया।
 
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8317 पहुंच गई। इसी तरह बीकानेर में 2787, अजमेर 2744, बाड़मेर 1822, भीलवाड़ा 1089, बूंदी 344, चित्तौड़गढ़ 459, धौलपुर 1623, डूंगरपुर 749, झुंझुनूं 730, नागौर 1801, सीकर 1643 एवं टोंक में संक्रमितों की संख्या 1719 हो गई।
 
प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक 17 लाख 84 हजार 992 सैंपल लिए गए, जिनमें 17 लाख 27 हजार 722 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं जबकि 1788 मामलों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि राज्य में अब तक 40 हजार 558 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 37 हजार 917 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
 
कोटा में 118 नए मामले : राज्य के कोटा जिले में बुधवार सुबह कोरोना के 118 नए मामले सामने आने से इनके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3200 के करीब पहुंच गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार नए मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3190 हो गई। नए मामलों में पहली बार एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का जवान भी शामिल है। इसके अलावा सिटी पुलिस लाइन और ग्रामीण पुलिस लाइन का एक-एक जवान भी कोरोना संक्रमित मिला है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राम के बाद कमलनाथ की कृष्णभक्ति से बैचेन भाजपा,कैलाश और नरोत्तम ने कसा तंज