गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 6 march
Written By
Last Modified: रविवार, 6 मार्च 2022 (10:47 IST)

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 5476 नए मरीज, 158 की मौत

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 5476 नए मरीज, 158 की मौत - CoronaVirus India Update : 6 march
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोविड संक्रमण के 5476 नए मरीज मिले, 9754 रिकवर हुए और 158 लोगों की मौत हो गई।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। महामारी से 5 लाख 15 हजार 036 लोगों की मौत हो गई।    
 
इनके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.14 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत हो गई है। 
 
पिछले 24 घंटे में देश में 26 लाख 19 हजार 778 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह 7 बजे तक 178 करोड़ 83 लाख 79 हजार 249 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।  
ये भी पढ़ें
रूस को मास्टरकार्ड और वीजा का बड़ा झटका, काम नहीं करेंगे कार्ड