शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus Live Updation : 10 April
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (01:36 IST)

Corona Live Update : पूरी दुनिया पर टूटा Corona का कहर, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Update : पूरी दुनिया पर टूटा Corona का कहर, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Virus Live Updation : 10 April
पेरिस/ नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकला घातक को‍रोना वायरस शुक्रवार की रात 1.30 बजे तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। दुनिया के 193 देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार 16 लाख से ज्यादा मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी-

-दुनियाभर में शुक्रवार की रात तक कोरोना से 1 लाख 2 हजार 53 लोगों की मौत 
-विश्वभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख 84 हजार 281 
 
-ब्राजील में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक हजार पर पहुंचा
-पाकिस्तान ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल तक बढ़ाई
-पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4,695 हुई, 66 लोगों की मौत, 45 गंभीर 
 
-फ्रांस में कोरोना वायरस से 987 और लोगों की मौत
-फ्रांस में मृतकों की संख्या 13 हजार के पार पहुंची
-पुर्तगाल कोरोना वायरस से निपटने के मई तक आपातकाल बढ़ाएगा

-ब्रिटेन में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 980 लोगों की मौत
-ब्रिटेन में एक दिन में हुई मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है
-कोरोना से ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 8 हजार हुई, 65 हजार संक्रमित
 
-तुर्की में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 1 हजार के पार
-पाकिस्तान में लॉकडाउन के दौरान सहायता राशि वितरण के दौरान भगदड़, 1 मृत
-मुल्तान में हुई भगदड़ में महिला दबकर मरी, 20 लोग घायल 
-सरकार ने प्रत्येक परिवार को बारह हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी
-पाक सरकार ने देशभर के 1 करोड़ 20 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी

-चीन में दिसम्बर में पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आया था
-10 अप्रैल तक कोरोना वायरस 193 देशों में फैला, 3 लाख 31 हजार लोग ठीक हुए
-इटली में 18,849 लोगों की मौत, 1 लाख 43 हजार 626 कोरोना संक्रमित
-अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत, 4 लाख 66 हजार 299 लोग संक्रमित 
-स्पेन में 15 हजार 843 लोगों की मौत, 1 लाख 57 हजार 22 कोरोना संक्रमित
-फ्रांस में 12 हजार 210 लोगों की मौत, 1 लाख 17 हजार 749 लोग संक्रमित
-ब्रिटेन में 7978 लोगों की मौत, 65 हजार 77 लोग कोरोना से संक्रमित 
 
-चीन में 3336 लोगों की मौत, 81 हजार 907 लोग कोरोना से संक्रमित
-चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 77 हजार 455 लोग ठीक भी हुए
-यूरोप में 67 हजार 247 लोगों की मौत, 8 लाख 26 हजार 389 संक्रमित
-अमेरिका और कनाडा में 4 लाख 86 हजार 992 संक्रमित, 17 हजार 212 लोगों की मौत 
-एशिया में 1 लाख 30 हजार 415 कोरोना के मामले और 4603 लोगों की मौत 

-मध्यप्रदेश में 44 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 470 हुई, 37 की मौत
-हरदोई में दवा का छिड़काव करते समय पालिका का कर्मचारी बेहोश, इलाज के दौरान मौत 
-चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का एक और मामला, कुल संख्या 19 हुई
-इंदौर में 249 मरीज को‍रोना पॉजिटिव, 28 मरीज ठीक हुए 27 लोगों की मौत 
-मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 11 और मामलों की पुष्टि, कुल संख्या 28 हुई

-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,574 हुई
-शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए
-210 नए मामलों में अकेले मुंबई के 132 कोरोना मरीज 
-मध्यप्रदेश में 453 कोरोना पॉजिटिव केस, भोपाल में एक दिन में 26 नए मामले
-कोरोना वायरस के कारण पंजाब ने लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ाया
 
-गुजरात में तबलीगी जमात के पांच सदस्य संक्रमित मिले
-गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले आए
-कोरोना वायरस की गुजरात में 378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 1 और मौत, 77 लोग संक्रमित
-तमिलनाडु 10 अप्रैल तक 911 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
 
- हरियाणा में 5 और लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य में कोविड-19 से ग्रस्त कुल रोगियों की संख्या 161 हो गई है।
- तेलंगाना मंत्रिमंडल कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति और राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की आवश्यकता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां बैठक करेगा।
- रांची पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों समेत 18 लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में वीजा कानून के उल्लंघन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
- कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस महामारी के रोगियों की कुल संख्या 200 के पार पहुंची। 
- भारत में फंसे ब्रितानियों को 12 अतिरिक्त उड़ानों के जरिए लाया जाएगा वापस।
- इंदौर में आज कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत हो गई। दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत। 
- इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत, मरने वालों की संख्या 26 हुई। 
- दक्षिण अफ्रीका में दो और हफ्ते प्रभावी रहेगा लॉकडाउन; शीर्ष अधिकारी 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे
- इंडिगो लॉकडाउन के बाद कुछ समय के लिए विमानों में भोजन परोसना बंद करेगा
- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 10 रोगी स्वस्थ हुए
- कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप और उसके मद्देनजर लगे लॉकडाउन के बीच गोवा में तनाव और घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी।
- गुजरात में कोविड-19 के 46 नए मामले, कुल संख्या 308 हुई 
- गुजरात में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, राज्य में मृतकों की कुल संख्या 19 हुई
- अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए राहत पैकेज की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला और शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ज्यादातर बाजारों बढ़त थी।
- जम्मू में कोरोना वायरस से अपने गांव की सुरक्षा करने के लिए महिलाओं ने लाठियों के साथ संभाला मोर्चा।
- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 188 पहुंची।
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपए) की मदद का भरोसा दिया।
 
- मुंबई के धारावी में कोविड-19 से 5 और लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से 2 निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
- ओडिशा में कोरोना वायरस के 4 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48
- वडोदरा में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव, इनमें से 20 नगरवाडा क्षेत्र से मिले। शहर में अब तक 39 कोरोना के मामले मिले। 
- जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 26 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 489 हो गई।
- बिहार के सिवान में एक ही परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60।
- महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी को लॉकडाउन के बावजूद वाधवान परिवार के सदस्यों को यात्रा करने की मंजूरी देने के लिए अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया : गृह मंत्री अनिल देशमुख
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कोविड-19 महामारी से निपटने में एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने इसे ‘‘एक पीढ़ी की लड़ाई’’ करार दिया।
-बिहार के सिवान में एक ही परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60।
- असम में Corona से पहली मौत, अब तक 28 मामले सामने आए 
- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद से एकजुट होकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की अपील की
- डॉक्टरों पर हमले की घटनाओं से FORDA नाराज, अमित शाह को लिखा पत्र
 
- न्यूज़ एजेंसी एपीएफ ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए बताया कि  कोरोना वायरस से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई। 
- कोरोना पीड़ित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए।
- कोरोना संक्रमण सऊदी अरब के शाही परिवार तक पहुंचा। 
- शाही परिवार के 150 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण।
- किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में गए।
- सऊदी अरब में कोरोना मरीजों की अपेक्षित आमद के लिए 500 और बिस्तर तैयार।
- कोरोना संक्रमण के सऊदी अरब अब तक 2932 मामले सामने आए 41 लोगों की मौत।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच 50 कोरोना संक्रमित कर सकते हैं भारत में घुसपैठ, नेपाल सीमा पर अलर्ट