मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. In France, 987 people died in the last 24 hours
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (01:00 IST)

फ्रांस में बीते 24 घंटे में 987 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 13 हजार के पार

Corona virus
पेरिस। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 987 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। हालांकि आईसीयू में भर्ती रोगियों की संख्या में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है।
 
फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने पत्रकारों को बताया कि 554 लोगों की मौत अस्पतालों में जबकि 433 मौतें नर्सिंग होम में हुईं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,197 हो गई है।
 
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दस साल के एक बच्चे की भी मौत हो गई है। हालांकि सेलोमोन ने कहा कि उसकी मौत के कई कारण हैं। सेलोमोन ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि आईसीयू में अब केवल 62 रोगी बचे हैं। गुरुवार से इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Update : पूरी दुनिया पर टूटा Corona का कहर, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत