गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus live updates : 15 march
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 16 मार्च 2020 (00:58 IST)

Corona Virus live updates : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 दिन में 368 लोगों की मौतें

Corona Virus live updates : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 दिन में 368 लोगों की मौतें - Corona Virus live updates : 15 march
पेरिस/ नई दिल्ली। इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 368 लोगों की मौत हो गई जबकि स्पेन में एक दिन में 105 लोग मौत के मुंह में समा गए। इटली और स्पेन में हुई  मौतों की संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु से संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार चला गया। कोरोना वायरस ने 137 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

- इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 368 लोगों की मौतें
- किसी एक दिन की यह सर्वाधिक मृतक संख्या है 
- कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 6 हजार से ज्यादा की मौत 
- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 110 पहुंची
 
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 32 मामलों की पुष्टि हुई
- पुणे, मुंबई, नागपुर, यवतमाल, ठाणे और अहमदनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की पुष्टि
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुणे में जिला प्रशासन का धारा 144 लागू करने पर विचार 
- कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटे कुल 135 लोगों को मिजोरम में घर में पृथक रखा गया
- कर्नाटक में रविवार को एक और व्यक्ति की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि
- कर्नाटक में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 7 हो गई है
 
- लखनऊ के सिनेमा हॉल और डिस्को क्लब 31 मार्च तक बंद
- तमिलनाडु में 31 मार्च तक प्राइमरी स्कूल बंद, कुछ जिलों में सिनेमाघर, मॉल भी बंद
- इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने 31 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए 
- गुजरात में शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल 2 सप्ताह के लिए बंद
 
- स्पेन में 24 घंटे में 105 लोगों की मौत के बाद विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,036 हुई
- पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 1,59,844 लोग संक्रमित 
- चीन में अब तक सर्वाधिक 3,199 मौतें हो चुकी हैं और यह महामारी तेजी से यूरोप में फैल रही है 
- इटली में 1,907 लोग कोरोना वायरस के कारण मौत की नींद सो चुके हैं
- भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 84 सत्यापित मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 32 लोग प्रभावित, पुणे में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव 
 
- स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2000 नए मामले सामने आए
- कोरोना वायरस के चलते महारानी एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस छोड़ा
- कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को लेकर आपातकाल की घोषणा की
- कजाखस्तान में इस समय कोविड-19 के केवल 8 मामले सामने आए हैं
- सेशल्स में कोरोना वायरस के 2 मामलों की पुष्टि हुई

- कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर असम में शैक्षणिक संस्थान, जिम, सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर 29 मार्च तक होने वाली सभी अन्य परीक्षाएं रद्द।
- ईरान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई
- वायरस संक्रमण से प्रभावित इस देश में एक ही दिन में इतनी अधिक मौत होने का यह पहला मामला 
- इन मौतों के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 पर पहुंची
- स्वास्थ्य मंत्रालय की नसीहत, लोगों को सभी यात्राएं रद्द कर देनी चाहिए
- लोगों को घरों में रहना चाहिए ताकि हम आने वाले दिनों में हालात में सुधार देख सकें
- बीजिंग सभी विदेशी यात्रियों को पृथक सुविधा केंद्र में भेजेगा
- कोरोना की मार के बीच हुंदै को उम्मीद, खुद के वाहन को तरजीह दे रहे लोग, बढ़ेगी बिक्री
- मुंबई पुलिस ने समूह यात्रा पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लागू की
- कोरोना वायरस के चलते आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव टले
- जयपुर से भोपाल लौटे मध्यप्रदेश के 74 कांग्रेसी विधायकों का कोरोना टेस्ट 
- भारत ने 700 जहाजों के 25000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के कारण उतरने नहीं दिया
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 34 हुए
- चिली में कोरोना के कारण 2 क्रूज जहाज में सवार 1300 लोगों को अलग किया

- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए मुंबई में रेलवे प्रशासन ने लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों को भी संक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है। लोकल ट्रेनों में हर दिन करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं।
- विदेश में छुट्टी मनाने के बाद संयुक्त अरब अमीरात लौटे एक भारतीय नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 - जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की पहचान उजागर करने को लेकर एक अस्पताल के चिकित्सकीय अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
- चीन में कोरोना वायरस संक्रमण से निर्माण, परिवहन और रसायन विनिर्माण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
- एक महिला कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन कोरेंटाइन से बचकर ये महिला फ्लाइट लेकर बेंगलुरु से दिल्ली आ गईं और फिर ट्रेन से आगरा चली गई थी। महिला के खिलाफ दर्ज हुई FIR, स्वास्थ्य अधिकारियों के काम में बाधा डालने का आरोप।
- गूगल में काम करने वाले इस महिला के पति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
- कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले एक विमान के कम से कम 289 यात्रियों को रविवार को उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार लिया गया। यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।
- महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रविवार को 59 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। 
- उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया, स्कूल, कॉलेज बंद।
- मिजोरम में 117 लोगों को कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाये जाने के बाद उनके घरों में अलग रखा गया है।
- वेटिकन ने कोरोना वायरस के कारण बिना धार्मिक सभा के ईस्टर मनाने की घोषणा की।
- कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले यात्री के गोल्डन प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार होने के कारण न्यूजीलैंड बंदरगाह पर रविवार को इस जहाज के यात्रियों को उतरने से रोक दिया गया।
- देश में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हुई। 
- कोरोना वायरस की मार से देश का कोयले का आयात भी प्रभावित हुआ है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में कोयले का आयात 14.1 प्रतिशत घटकर 1.70 करोड़ टन पर आ गया। 
- कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 218 भारतीय भारत पहुंचे : विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन।
- स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना संक्रमित।
- जार्जिया राज्य ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपना प्राइमरी चुनाव टाल दिया है। ऐसा करने वाला वह अमेरिका का दूसरा राज्य है।
- ईरान से 15 मार्च 2020 को लाए गए सभी 236 भारतीयों को जैसलमेर लाया गया। उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में क्वारंटाइन किया जा रहा है। सैनिकों की मदद से विदेश से लौट रहे भारतीयों की देखभाल की जाएगी।
- चीन में कोरोना वायरस के रविवार को 16 नए आयातित मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए।
- भाजपा राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए जनजागरण अभियान चलायेगी।
- सिरी ए के डॉक्टरों ने संयुक्त चेतावनी जारी करके खिलाड़ियों को क्लबों की ओर से ट्रेनिंग के लिए नहीं लौटने की सलाह दी है क्योंकि चार और खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
- इटली की इस शीर्ष लीग में इस विषाणु से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 11 हो गई है।

- पिछले साल दिसंबर से इटली में अब तक कुल 21,157 मामलों की पुष्टि हुई है और 1,441 मौतें दर्ज की गई हैं।
- चीन के बाद इटली इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
- कोरोना के कारण कल से बंद होगा करतारपुर कॉरिडोर।
- कोरोना वायरस से निपटने के लिये विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को पृथक करेगा ऑस्ट्रेलिया।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंचे।
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य और पश्चिमी रेलवे ने शनिवार को एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकालने के आदेश जारी किए क्योंकि ये प्रतिदिन नहीं धुलते हैं।
 
- कर्नाटक सरकार की आईटी कंपनियों को सलाह, अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें।
- महाराष्ट्र में शनिवार को पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवाड़ में 5 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं।
- भारत में सबसे ज्यादा 22 मामले केरल में। 
- कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि 2 समाचार चैनलों के 4 पत्रकारों को कलबुर्गी में उनके घरों में पृथक रखा गया है।
- कोरोना वायरस के चलते इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के तमाम देश एहतियाती और सख्त कदम उठा रहे हैं। वहीं, अब इस वायरस का प्रकोप पहले से ही संकटग्रस्त वेनेजुएला तक पहुंच गया है।
- दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई। 
- महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज किसी को सूचित किए बिना शनिवार को भाग गए।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच कराई है। व्हाइट हाउस में सुरक्षा उपायों के तहत उनके और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
एलियंस के संबंध में 10 बातें जानकर चौंक जाएंगे आप