रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 234 Indians stranded in Iran arrived in India
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (08:36 IST)

Corona प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंचे

Corona Virus
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविववार को बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।
 
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं।' उन्होंने कहा कि राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया। ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया।'
 
ईरान से भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार तड़के पहुंचा। 44 भारतीय श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शुक्रवार को ईरान से यहां पहुंचा था।
 
ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की योजनाओं पर काम कर रही है। ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था। 
 
ये भी पढ़ें
Corona Virus: रेलवे का बड़ा फैसला, अब एसी डिब्बों में नहीं मिलेंगे कंबल