गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccination crosses 135 crores in the country
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (01:00 IST)

देश में कोरोना टीकाकरण 135 करोड़ के पार

नई दिल्ली। देश में लोगों को दी गई कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 135 करोड़ के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे तक 53,84,094 से अधिक खुराक दी गईं और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था। इसके बाद, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था।

देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था। सरकार ने फिर एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन की दहशत : मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144, बंगाल में ममता ने चेताया