MP मेंं बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, इंदौर में एक दिन में कोरोना के 13 केस, बच्चे भी पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के ग्राफ में बड़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस आए है। जिसमें इंदौर के 13 और भोपाल के 04 केस है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 170 तक पहुंच गई है। इसके साथ राजधानी भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 68 और इंदौर में 64 तक पहुंच गई है।
वहीं चिंता वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर जो 0.1 फीसदी तक पहुंच गई थी वह अब 0.4 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राहत वाली बात यह है कि रिकवरी रेट अब भी पहले की तरह 98.60 फीसदी है।
पिछले दो दिनों में प्रदेश में 38 नए केस सामने आमने के साथ भोपाल और इंदौर में लगातार केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। भोपाल, इंदौर के साथ जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, सागर और रतलाम में कोरोना के एक्टिव केस पाए जा रहे है।
पिछले दो दिनों में प्रदेश में 38 नए केस सामने आमने के साथ भोपाल और इंदौर में लगातार केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। भोपाल, इंदौर के साथ जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, सागर और रतलाम में कोरोना के एक्टिव केस पाए जा रहे है।