सलमान खान का भतीजा योहान भी आया कोरोनावायरस की चपेट में, बीएमसी ने सील की सीमा खान की बिल्डिंग
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। सोमवार को करीना कपूर और अमृता अरोरा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। इसके बाद सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं।
वहीं अब सलमान खान के भतीजे और सीमा खान के बेटे योहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। खबरों के अनुसार 10 साल के योहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं सीमा खान की बहन भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।
बताया जा रहा है कि बीएमसी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए उस जगह को सील कर दिया है जहां सीमा खान और योहान रहते हैं। वहीं सीमा खान जिस बिल्डिंग में रहती हैं, वहां के लोगों का आरटीपीसीआर भी किया जाएगा।
बता दें कि ये सभी सेलेब्स बीते दिनों करण जौहर के घर पर हुई पार्टी में पहुंची थीं। इसके बाद ही करीना, अमृता, सीमा खान और महीप कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी ने अपने एक बयान में कहा है कि सीमा पहली वो इंसान थीं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। उनके बाद करीना कपूर और अमृता अरोरा की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।