शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha and huma qureshi complete the shooting of film double xl
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (18:09 IST)

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने पूरी की फिल्म 'डबल एक्सएल' की शूटिंग

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने पूरी की फिल्म 'डबल एक्सएल' की शूटिंग - sonakshi sinha and huma qureshi complete the shooting of film double xl
टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज की फिल्म 'डबल एक्सएल' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, जाहिर इकबाल और महत राघवेंद्र की मुख्य भूमिका है। 

 
इस फिल्म को सतराम रमानी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और न्यू दिल्ली में बड़े पैमाने पर पूरी कर ली गई है। 
 
डबल एक्सएल दो प्लस साइज महिला के दिल को छू जानेवाली कहानी है, एक उत्तर प्रदेश से है तो दूसरी नई दिल्ली की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया से है। वे एक ऐसे समाज से जुंझ रही हैं जहां एक महिला की खूबसूरती और आकर्षण उसके साइज पर निर्भर करती है।
 
सोनाक्षी और हुमा, जो अक्सर अपने-अपने 'साइज़' के लिए ट्रोलर्स का शिकार होती रही हैं, वे इस फिल्म के लिए पहली और सबसे सही पसंद थीं। यह फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
विक्की जैन संग वैवाहिक बंधन में बंधीं अंकिता लोखंडे