1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 20 years of kabhi khushi kabhie gham alia bhatt recreats kareena kapoors character poo
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:59 IST)

'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल, आलिया भट्ट ने करीना कपूर के किरदार 'पू' को किया रिक्रिएट

Photo - Twitter
बॉलीवुड फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए हाल ही में 20 साल पूरे हुए हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, काजोल और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था।

 
फिल्म में करीना कपूर के 'पू' किरदार को बेहद पसंद किया गया था। हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के किरदार को रिक्रिएट किया है। आलिया ने इस फिल्म के एक आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट किया, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है।
 
इस वीडियो में आलिया भट्ट पू बनी हुई देखी जा सकती हैं। आलिया वीडियो में प्रॉम नाइट के लिए लड़के सेलेक्ट करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह सभी को रेटिंग दे रही हैं। सीन को रिक्रिएट करते समय आलिया कॉलेज के लड़कों को पॉइंट देती है। 
 
वीडियो में रणवीर सिंह, रितिक के अवतार में जो खड़े होते हैं और वह आलिया भट्ट को 2 नबंर देते हैं। करीना कपूर ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, 'पू से बेहतर कोई नहीं, केवल हमारे समय की सबसे अच्छी अभिनेता... मेरी प्यारी आलिया।'
 
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। 
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना बोले- नहीं चुनता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर फिल्म