शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ankita Lokhande tied the knot with Vicky Jain
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (10:31 IST)

विक्की जैन संग वैवाहिक बंधन में बंधीं अंकिता लोखंडे

विक्की जैन संग वैवाहिक बंधन में बंधीं अंकिता लोखंडे - Ankita Lokhande tied the knot with Vicky Jain
मुंबई। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे कारोबारी विक्की जैन के साथ मंगलवार को वैवाहिक बंधन में बंध गईं। इस विवाह समारोह में लोखंडे एवं जैन के परिजन और मनोरंजन जगत से उनके कुछ मित्र शामिल हुए। विवाह समारोह शहर के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित किया गया जिसमें अभिनेत्रियों अमृता खानविलकर और सृष्टि रोडे समेत लोखंडे के मित्र शामिल हुए।
 
रोडे और खानविलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित दंपति की तस्वीरें पोस्ट कीं। विवाह समारोह में 'पवित्र रिश्ता' की 36 वर्षीय अभिनेत्री ने सुनहरे रंग का लहंगा पहना था और जैन सुनहरी-सफेद शेरवानी पहने हुए थे।
ये भी पढ़ें
Ullu App पर Charmsukh सीरिज में ट्रेन ये हसीन सफर बदलेगी जिंदगी की डगर