रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande and vicky jain engagement ceremony video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (10:50 IST)

शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग की सगाई

शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग की सगाई - ankita lokhande and vicky jain engagement ceremony video viral
शादियों का सीजन शुरू होते ही कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने लगे हैं। हाल ही में राजकुमार राव- पत्रलेखा और कैटरीना कैफ- विक्की कौशल जैसे सितारें शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

 
अंकिता बीते कुछ दिनों से अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। वहीं बीते रविवार को अंकिता ने ग्रैंड तरीके से अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सगाई रचाई हैं। अंकिता और विक्की की सगाई में इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल हुए।
 
अंकिता और विक्की की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फंक्शन में अंकिता ने विक्की के लिए परफॉर्म किया साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के लिए कुछ स्पेशल शब्द भी कहे।
 
अंकिता लोखंडे ने सगाई के दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थीं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं विक्की ने ग्रे कलर के ब्लेजर के साथ ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। ये कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
 
बता दें कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की लाइफ में विक्की आए थे। बीते काफी समय से अंकिता और विक्की की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
21 साल बाद भारत ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, हरनाज संधू के सिर सजा ताज