गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta watches abhishek bachchan film bob biswas with her newborn twins
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (17:54 IST)

प्रीति जिंटा ने बच्चों के साथ देखी अभिषेक की 'बॉब बिस्वास', बोलीं- बच्चन आपने हमारा दिन बना दिया

प्रीति जिंटा ने बच्चों के साथ देखी अभिषेक की 'बॉब बिस्वास', बोलीं- बच्चन आपने हमारा दिन बना दिया - preity zinta watches abhishek bachchan film bob biswas with her newborn twins
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों अपने जुड़वां बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। प्रीति बीते महीने ही सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जिया और जय रखा है।

 
हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में उनके बेटे जय और बेटी जिया को नीले और गुलाबी रंग के स्वैडल में लिपटे हुए, बेड पर लेटे हैं। बच्चों का चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं। उनके सामने टीवी पर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' चल रही है।
 
प्रीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बच्चों के साथ पहली फिल्म। ओएमजी बच्चन आपने हमारा शनिवार बना दिया है। क्या किलर परफॉर्मेंस है और क्या शानदार फिल्म है।
 
इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने कई इमोजी भी बनाई हैं। जिंटा ने पिछले महीने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा की थी। पति जीन गुडइनफ के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए प्रीति ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी।
 
ये भी पढ़ें
शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग की सगाई