रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt shared experience working with ram charan in film rrr
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 12 दिसंबर 2021 (14:13 IST)

आलिया भट्ट ने बताया फिल्म 'आरआरआर' में रामचरण संग काम करने का अनुभव

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। पहली बार आलिया भट्ट और रामचरण एक साथ नजर आएंगे। 

 
इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश सेना के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आलिया फिल्म में सीता के रूप में एक सुंदर सुंदरी के किरदार में नजर आएंगी।
 
रामचरण के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बता हुए आलिया भट्ट ने कहा, रामचरण बहुत ही शांत और सुलझे हुए कलाकार हैं। मैंने पहले जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। एक दंगे वाले सीन के लिए मैंने इन दोनों अद्भुत कलाकरो के साथ काम किया। वे सेट पर एक दूसरे की टांग खींचते थे, उनके यही हंसी मजाक और ठहाके सेट के माहौल को तरोताजा बनाए रखता था।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
एक्टर नहीं बनना चाहते थे सिद्धार्थ शुक्ला, मां की सलाह ने बदल दी जिंदगी