गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif vicky kaushal sent wedding laddoos to kangana ranaut
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (13:01 IST)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कंगना रनौट को भेजे 'शादी के लड्डू'

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कंगना रनौट को भेजे 'शादी के लड्डू' - katrina kaif vicky kaushal sent wedding laddoos to kangana ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। अब यह न्यूली वेड कपल अपने मेहमानों को शादी का तोहफा भेज रहा है।

 
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कंगना रनौट को भी शादी के लड्डू भेजे हैं। कंगना ने विककैट से मिले इस गिफ्ट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
 
तस्वीर में गिफ्ट के बॉक्स में शादी के लड्डू के साथ फूल और हाथ से लिखा एक नोट दिख रहा है। कंगना ने बताया कि ये देसी घी के लड्डू हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू, धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई।'
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी से पहले पर कंगना ने दोनों का नाम लिए बिना एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'बड़े होते हुए हमने कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें अमीर पुरुष काफी छोटी लड़कियों से शादी करते थे। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना बड़ी दिक्कत के तौर पर देखा जाता था। छोटे लड़के से शादी करना तो भूल ही जाइए, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना असंभव हो जाता था। 
 
उन्होंने लिखा था, देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स को तोड़ रही हैं। ऐसे महिला और पुरुष तारीफ के काबिल हैं, जो जेंडर रुढ़िवादिता को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सीरत कपूर और बादशाह के गाने 'स्लो स्लो' को मिले 10 मिलियन व्यूज