1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar reveals why he play a small role in film atrangi re
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (10:54 IST)

इस वजह से 'अतरंगी रे' में छोटी सी भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सारा और धनुष लीड रोल में होंगे।

 
फिल्म में अक्षय के छोटे से रोल में होने पर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर कई बातें साझा की। उन्होंने धनुष और सारा की जमकर तारीफ की।
 
अक्षय कुमार ने कहा ‍कि 'अतरंगी रे' सारा अली खान और धनुष की ही फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। 
 
अक्षय ने कहा, लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो मैं हां किए बैगर रह नहीं पाया। मैंने कभी ये सोचा ही नहीं था कि कोई इस तरह से लव स्टोरी को बयां कर सकता है। इसलिए जब मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में सोच कर हां कहा तो आनंद हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ।
 
अक्षय ने कहा कि अगर 'अतरंगी रे' दर्शकों को पसंद आती है और हिट होती है तो इसका श्रेय सिर्फ सारा अली खान और धनुष को ही जाएगा। यह फिल्म सारा और धनुष की वजह से ही चलेगी। सारा बहुत प्रोफेशनल हैं और वह एक डायरेक्टर की पहली पसंद मानी जाने वाली एक्ट्रेस हैं। यह सारा की अब तक की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है। 
 
बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर कुछ दिन पहले ही दर्शकों के बीच ला दिया गया है, जिसे खूब सराहना मिल रही है। फिल्म में सारा अली खान बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हैं। वहीं धनुष तमिल लड़के के रूप में नजर आएंगे। यह एक लव ट्रायएंगल फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : इस वजह से शूट नहीं होता रजनीकांत की मौत का सीन