गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma confirms katrina kaif and vicky kaushal will be her new neighbours after wedding
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (16:51 IST)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद अनुष्का शर्मा बोलीं- अब आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी...

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद अनुष्का शर्मा बोलीं- अब आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी... - anushka sharma confirms katrina kaif and vicky kaushal will be her new neighbours after wedding
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी विककैट को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 
काफी दिनों से खबर आ रही थी कि शादी के बाद विक्की-कैटरीना मुंबई के जुहू स्थित एक बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएंगे। इस अपार्टमेंट में आने के बाद विक्की और कैटरीना, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी हो जाएंगे। 
 
वहीं अब अनुष्का शर्मा ने विक्की और कैटरीना को शादी की बधाई देते हुए कंफर्म कर दिया है कि दोनों जल्द ही पड़ोसी भी बनने वाले हैं। अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई। उम्मीद करती हूं लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, ये बेहद की खुशी की बात है कि दोनों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट होंगे। जिसके बाद फिर हमें कंस्ट्रक्शन की आवाजें नहीं सुननी पड़ेंगी। 
 
अनुष्का की इस पोस्ट से साफ है कि विक्की और कैटरीना जल्द ही उनके पड़ोसी बनने वाले हैं। बता दें कि विक्की और कैटरीना ने अनुष्का की बिल्डिंग में अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस 5000 स्क्वायर फीट के घर का किराया 9 लाख रुपए महीना बताया जा रहा है। 
 
खबरों के अनुसार राज महल बिल्डिंग में बने इस अपार्टमेंट के लिए विक्की और कैटरीना ने 1.75 करोड़ रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट जमा किया है। उनका यह नया आशियाना सी-फेसिंग है। इस अपार्टमेंट की छत पर एक स्विमिंग पूल भी है।
ये भी पढ़ें
अरण्यक वेबसीरिज रिव्यू