शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshans ex wife sussanne khan shifted new house with children
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (15:57 IST)

बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान

बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान - hrithik roshans ex wife sussanne khan shifted new house with children
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान का तलाक खूब चर्चा में रहा था। दोनों को अगल हुए 6 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके वे आज भी एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। सुजैन और रितिक के दो बच्चे भी हैं, जो अपनी मां के साथ रहते हैं।

 
तलाक के बाद सुजैन अपनी बिल्डिंग फोर बंगलोज में रहती थी, लेकिन अब वह अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। सुजैन खान अब अपने दोनों बेटों रिदान और रेहान के साथ एक नई शानदार बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई हैं जो कि क्लब के पास है।
 
बताया जा रहा है कि सुजैन और उनके बच्चों का यह नया घर बेहद शानदार है, जो कि रितिक रोशन के नए सी-फेसिंग घर के करीब ही है। सुजैन ने यह नया घर किराए पर नहीं लिया है बल्कि यह उन्होंने खुद खरीदा है। कहा जा रहा है कि रितिक सुजैन के इस नए घर में अक्सर आया करते हैं।
 
रितिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड सुजैन खान से साल 2000 में शादी कर ली थी। लेकिन बाद में साल 2014 में दोनों ने किसी पर्सनल कारण की वजह से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया।
 
बता दें कि बीते काफी समय से खबर आ रही है कि सुजैन खान बिग बॉस फेम एली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं। हालांकि अभीतक दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।
 
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात के वक्त ऐसी हो गई थी विराट कोहली की हालत