शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. schools from 1st to 7th opens in mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (09:33 IST)

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई में खुले पहली से सातवीं तक स्कूल

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई में खुले पहली से सातवीं तक स्कूल - schools from 1st to 7th  opens in mumbai
मुंबई। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में बुधवार से पहली से सातवीं तक स्कूल खुल गए। बच्चों को स्कूल भेजने या न भेजने का अधिकार अभिभावकों को दिया गया है।
 
विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है, इसलिए ऑनलाइन क्लास का भी विकल्प उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है। स्कूल खुलने से पहले ही स्टाफ को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जमा करवाई गई। स्कूलों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।
 
ऑफलाइन क्लासेस 3-4 घंटे से अधिक नहीं चलेंगी। विद्यार्थी आपस में पेन, पेंसिल, रबर और अन्य सामान शेयर नहीं कर सकेंगे। एक बेंच पर एक छात्र को ही बैठने की अनुमति दी गई है। सभी को क्लास में मास्क लगाए रखना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
 
पालकों से कहा गया है कि विद्यार्थियों के घर लौटने पर उन्हें सीधे बाथरूम में ले जाकर नहलाएं। कपड़े और मॉस्क गर्म पानी से धोने के निर्देश दिए गए हैं।
 
किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आने पर उसे तत्काल घर भेजकर उपचार करवाया जाएगा। किसी विद्यार्थी, शिक्षक या कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर स्कूल तत्काल बंद कर दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि