गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO chief's warning about Omicron
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (23:34 IST)

Omicron को हल्के में न लें, पिछले सभी वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है, WHO प्रमुख ने दी चेतावनी

Omicron को हल्के में न लें, पिछले सभी वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है, WHO प्रमुख ने दी चेतावनी - WHO chief's warning about Omicron
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ने मंगलवार को कहा कि 77 से अधिक देशों ने अब Omicron के मामलों की सूचना दी है और वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन शायद अधिकांश देशों में है, भले ही इसका अभी तक पता नहीं चला हो। प्रेस वार्ता में टेड्रोस ने कहा कि कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इतनी तेजी से फैल रहा है, जो मैंने किसी पिछले वैरिएंट में नहीं देखा है। टेड्रोस ने चेतावनी दी कि देशों को ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए और जोखिम कम करके नहीं आंकें।

 
उन्होंने कहा कि हम चिंतित हैं कि लोग ओमिक्रॉन को हल्का मानकर खारिज कर रहे हैं। निश्चित रूप से हमने अब तक सीखा है कि हम अपने जोखिम पर इस वायरस को कम आंकते हैं। भले ही ओमिक्रॉन कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है, लेकिन मामलों की भारी संख्या एक बार फिर से तैयार स्वास्थ्य सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।
 
बूस्टर खुराक पर बोलते हुए टेड्रोस ने कहा कि ओमिक्रॉन ने कुछ देशों को अपनी पूरी वयस्क आबादी के लिए कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रेरित किया है जबकि हमारे पास इस वैरिएंट के खिलाफ बूस्टर कितना प्रभावी है, इसके सबूत नहीं हैं।
 
WHO चिंतित है कि इस तरह के कार्यक्रम से कोविड वैक्सीन की जमाखोरी होगी और असमानता को बढ़ाएंगे। यह स्पष्ट है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, बूस्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो गंभीर बीमारी से मृत्यु के अधिकतम जोखिम में हैं।
ये भी पढ़ें
सरकार ने दी संसद में जानकारी, आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित