गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mumbai: Schools for classes 1-7 to reopen from tomorrow, says BMC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (19:01 IST)

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में 20 महीने बाद 15 दिसंबर से खुलेंगे 7वीं कक्षा तक के स्कूल

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में 20 महीने बाद 15 दिसंबर से खुलेंगे 7वीं कक्षा तक के स्कूल - Mumbai: Schools for classes 1-7 to reopen from tomorrow, says BMC
मुंबई। देश-दुनिया में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच मुंबई में 20 महीने के बाद बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे।

स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को जारी किया।
कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे। इससे पहले कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीज मुंबई में ही हैं।
ये भी पढ़ें
सुरनकोट में आतंकी ढेर, बाकी के साथ मुठभेड़ जारी, 1 महीने पहले चली मुठभेड़ में 9 जवान हुए थे शहीद