मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RTPCR test mandatory for international travelers coming to India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (19:01 IST)

Omicron Variant: हाई रिस्क देशों से भारत के इन 6 शहरों में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्री-बुकिंग RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

RTPCR test
नई दिल्ली। सरकार ने विश्व में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्व में आरटीपीसीआर टेस्ट की बुकिंग किए जाने को अनिवार्य कर दिया है।

 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आज मंगलवार को यहां कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जोखिम वाले देशों- ब्रिटेन सहित यूरोप के देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इसराइल से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से पहले से आरटीपीसीआर टेस्ट की बुकिंग करानी होगी। यह व्यवस्था 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद स्थित देश के 6 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू होगी।

 
प्राधिकरण ने कहा कि एयरलाइनों को यात्रियों के विमान में सवार होने से पहले यह जांच करने के लिए कहा गया है कि यात्री ने पहले से आरटीपीसीआर टेस्ट की बुकिंग करा ली है या नहीं? इसी के साथ एयरलाइनों को इस बात की भी जिम्मेदारी दी गई है कि वे जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों की पहचान करें और उन्हें हवाई अड्डे पर टेस्टिंग के लिए निर्धारित स्थान तक ले जाएं।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में 20 महीने बाद 15 दिसंबर से खुलेंगे 7वीं कक्षा तक के स्कूल