मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron's growing number of patients
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (20:36 IST)

Omicron के मरीजों की बढ़ती संख्या, नाइजीरिया से तमिलनाडु आए व्यक्ति में लक्षण

Omicron के मरीजों की बढ़ती संख्या, नाइजीरिया से तमिलनाडु आए व्यक्ति में लक्षण - Omicron's growing number of patients
तिरुचिरापल्ली। नाइजीरिया से दोहा होते हुए यहां पहुंचा 47 साल का एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है और उसके ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की संभावना है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक शख्स में ओमिक्रॉन के लक्षण पाए गए हैं।

 
भारत में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 49 तक पहुंच गई है। मंत्री ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के नमूने के साथ-साथ उसके निकटतम संपर्कों का भी नमूना बेंगलुरु स्थित प्रयोगशाला में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है। उसके निकटतम संपर्कों में अधिकतर उसके संबधी हैं।
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच को अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति दोहा होते हुए 10 दिसंबर को यहां आया और आरटी-पीसीटी जांच में उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

 
मंत्री ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि उसमें ओमिक्रॉन स्वरूप का संकेत देने वाला एस-जीन ड्रॉप था। हालांकि मरीज में कोई लक्षण नहीं थे। मरीज और उसके 6 करीबी संपर्कों (ज्यादातर रिश्तेदार) को इलाज के लिए किंग इंस्टीट्यूट, गिंडी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि मरीज सुरक्षित है।