मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi, omicron threat and Maharashtra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (08:00 IST)

महाराष्‍ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का कहर, राहुल गांधी को नहीं मिली रैली की इजाजत

महाराष्‍ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का कहर, राहुल गांधी को नहीं मिली रैली की इजाजत - Rahul Gandhi, omicron threat and Maharashtra
मुंबई। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मुंबई में रैली की इजाजत नहीं मिली है। महाराष्‍ट्र में तीन दलों की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

राहुल गांधी की ये रैली 28 दिसंबर को प्रस्तावित है। बीएमसी चुनाव के पहले राहुल की मुंबई रैली कांग्रेस के लिए काफी अहम मानी जा रही है। बहरहाल कोविड प्रोटोकॉल के तहत बीएमसी और राज्य सरकार ने रैली की इजाजत नहीं दी है। 
 
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बांबे हाईकोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र भर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। बाजार खुले हैं। मॉल, और सिनेमाघर सभी खुले हुए हैं। इसलिए राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी मिलनी चाहिए।
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 569 नए मामले सामने आए जिनमें से 2 मरीज ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 5 मरीजों की मौत भी हुई।
 
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 नए मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक लातूर से है और एक पुणे से। ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित दोनों नए मरीज दुबई से लौटे हैं। 
ये भी पढ़ें
आधी रात को PM मोदी का काशी दर्शन, CM योगी के साथ देखा 'विकास', पहुंचे बनारस रेलवे स्टेशन