शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 new cases of Omicron in Maharashtra, number increased to 20
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (23:58 IST)

महाराष्ट्र में Omicron के 2 और मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 20

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) से 2 और लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में Omicron के 2 और मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 20 - 2 new cases of Omicron in Maharashtra, number increased to 20
विभाग ने बताया कि एक नया मामला लातूर और एक अन्य मामला पुणे में पाया गया है। पुणे में सामने आई मरीज 39 वर्षीय महिला है, जबकि लातूर का संक्रमित 33 वर्षीय पुरुष है। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

विभाग के मुताबिक, दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। इसके मुताबिक, मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए।(भाषा)