• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. First death from Omicron in UK, confirms PM Boris Johnson
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (19:52 IST)

Omicron से पहली मौत ब्रिटेन में, 2 से 3 दिन में संक्रमण हो रहा है दोगुना

जॉनसन ने कहा कि मुझे डर है कि अब हम नए स्वरूप, ओमिक्रोन के साथ अपनी लड़ाई में एक आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं

Omicron से पहली मौत ब्रिटेन में, 2 से 3 दिन में संक्रमण हो रहा है दोगुना - First death from Omicron in UK, confirms PM Boris Johnson
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) स्वरूप से देश की पहली मौत की पुष्टि की। वहीं, ब्रिटेन में वॉक-इन टीकाकरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, जहां लोग टीके की बूस्टर खुराक पाने के इंतजार में थे।
 
पश्चिम लंदन में एक टीका क्लिनिक के दौरे पर, जॉनसन ने ओमिक्रोन स्वरूप के कम गंभीर होने को लेकर संतोष का भाव होने के खिलाफ चेतावनी दी और ओमिक्रोन से निपटने के उपायों के तहत अब और प्रतिबंध नहीं लगाने की संभावना से भी इनकार कर दिया। फिलहाल सरकार ने घर से काम करने का निर्देश दिया हुआ है।
 
जॉनसन ने कहा कि दुख की बात है, लेकिन हां, ओमिक्रोन के चलते लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और दुखद है कि कम से कम एक मरीज की ओमिक्रोन से संक्रमित होने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए, मेरे हिसाब से यह मानना कि यह वायरस का एक मामूली स्वरूप है, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हमें भूलने की जरूरत है और बस उस तीव्र गति को पहचानने की जरूरत है, जिससे यह आबादी के बीच फैल रहा है। इसलिए, सबसे बेहतर होगा कि हम सब टीकों की बूस्टर खुराक लें।
इससे पहले, बोरिस जॉनसन ने अत्यधिक संक्रामक स्वरूप की 'भीषण लहर' की चेतावनी दी थी, जब उन्होंने रविवार रात टेलीविजन पर एक अत्यावश्यक संबोधन दिया था।
 
उन्होंने एक उन्नत ओमिक्रोन आपातकालीन बूस्टर अभियान की घोषणा की, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीके की तीसरी अतिरिक्त खुराक साल के अंत तक ले लेने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
 
जॉनसन ने कहा कि मुझे डर है कि अब हम नए स्वरूप, ओमिक्रोन के साथ अपनी लड़ाई में एक आपात स्थिति का सामना कर रहे हैं और हमें अपने दोस्तों और प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए टीका सुरक्षा की अपनी दीवार को तत्काल मजबूत करना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी को भी किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए कि ओमिक्रोन का ज्वार आ रहा है और मुझे डर है कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि टीके की दो खुराक सुरक्षा का वह स्तर उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, जिसकी हम सभी को आवश्यकता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि हमारे वैज्ञानिकों को विश्वास है कि तीसरी खुराक 'एक बूस्टर डोज' के साथ हम सभी अपनी सुरक्षा के स्तर को वापस ला सकते हैं।
 
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को दोहराया कि  ओमिक्रोन स्वरूप 'अभूतपूर्व दर से फैल रहा है' और संक्रमण हर दो से तीन दिनों में दोगुना हो रहा है।
 
हालांकि ब्रिटेन में 12 साल से ऊपर के 81 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। लेकिन, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले साल अप्रैल तक ओमिक्रॉन के कारण 25 से 75 हजार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि इस वैरिएंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से हुई थी। उस समय कहा गया था कि यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है लेकिन यह घातक नहीं है। इसके मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं।