• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron in china
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (09:19 IST)

चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, तिआनजिन में मिला पहला मामला

चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, तिआनजिन में मिला पहला मामला - omicron in china
बीजिंग। चीन में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। तिआनजिन राज्य में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई है।
 
तिआनजिन दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत तिआनजिन के अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है।
 
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गई कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
राहत भरी खबर, 24 घंटे में कोरोना के 5784 नए मामले, 7995 ने दी महामारी को मात