• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 14 december
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (09:54 IST)

राहत भरी खबर, 24 घंटे में कोरोना के 5784 नए मामले, 7995 ने दी महामारी को मात

राहत भरी खबर, 24 घंटे में कोरोना के 5784 नए मामले, 7995 ने दी महामारी को मात - CoronaVirus India Update : 14 december
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5784 नए मामले सामने आए, 7995 लोग स्वस्थ हुए जबकि 230 लोगों की कोरोना संक्रमित की वजह से मौत हो गई। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 3 करोड़, 47 लाख, 3 हजार 644 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4 लाख 75 हजार 888 लोग काल के गाल में समा गए जबकि 88,993 लोगों का इलाज चल रहा है।
 
इस तरह महामारी से प्रभावित 98.37 प्रतिशत लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, 1.37 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई जबकि 0.26 फीसदी मरीजों का उपचार जारी है।
 
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से संक्रमित 2434 नए मरीज मिले हैं तथा 203 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, तमिलनाडु में 657 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 569 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 2 मरीज ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं। कर्नाटक में 236 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 133.8 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 66 लाख, 98 हजार 601 खुराक सोमवार को दी गई। 
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में समुद्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सूनामी की चेतावनी