• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 omicron patients found in Telangana
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (14:57 IST)

तेलंगाना में मिले 2 ओमिक्रॉन संक्रमित, भारत के 9 राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट

तेलंगाना में मिले 2 ओमिक्रॉन संक्रमित, भारत के 9 राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट - 2 omicron patients found in Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे 2 विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। देश के 9 राज्यों में ओमिक्रॉन के 63 मरीज मिले हैं।
तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
 
दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन के लक्षण पाए गए। 
 
देश में सबसे ज्यादा 28 कोरोना संक्रमित महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में 9, दिल्ली में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल में ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं।
 
गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।