मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 25 April
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (02:04 IST)

Corona Live Update : दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Update : दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 25 April
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस रविवार की शाम तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान और 29 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। अच्छी बात यह है कि 8 लाख से ज्यादा ऐसे मरीज भी हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में 826 की मौत हुई जबकि 26,917 लोग कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 2 लाख 6 हजार 519 लोगों की जान ली
-विश्वभर में 29 लाख 84 हजार 474 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित 
-पूरे विश्व में 8 लाख 75 हजार 299 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए

-ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 413 और लोगों की मौत
-ब्रिटेन में कोरोना अब तक 20,732 लोगों की जान ले चुका है

-पुणे में कोरोना से 77 लोगों की मौत, अब तक 1264 लोग संक्रमित 
-रविवार को पुणे में कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए 
-24 घंटों में कोरोना वायरस के पांच और मरीजों की मौत
-पिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82
-पुणे में कोविड-19 के चार संदिग्ध मरीज भाग निकले
-सिंहगढ़ रोड स्थित पृथक-वास केंद्र में ले जा रहे थे संदिग्धों को
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस के 7 मरीजों की मौत
-रविवार को 102 नए मामले आये सामने, कुल मामले 2185
-नागौर में 20, जोधपुर में 38, अजमेर में 11,जयपुर में 16,कोटा में 9 नए केस 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 41 पर पहुंची 
-अफ्रीका के 54 देशों में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मरीज
-अफ्रीका में कोरोना वायरस से अब तक 1,374 लोगों की मौत 
-इस महाद्वीप में सबसे ज्यादा 4,361 मामले दक्षिण अफ्रीका में
-मिस्र में 4,319, मोरक्को में 3,897 और अल्जीरिया में 3,256 मामले

-पाकिस्तान में मस्जिदें बन रही हैं कोरोना संक्रमण का प्रमुख स्रोत 
-पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों की संख्या 13,304 पर पहुंची 
- रविवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 1,508 नए मामले
- पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कम से कम 15 लोगों की मौत
-1 महीने में कोरोनो वायरस के लगभग 6,000 मामले सामने आए
-चेतावनी जारी, मई और जून में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ेंगे
 
-चीन में घटिया गुणवत्ता के 8.9 करोड़ मास्क जब्त किए
-दुनियाभर में चीन से गए सुरक्षा उपकरणों को लेकर शिकायतें
-चीन में 4.18 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) जब्त
-चीन रोजाना 11.6 करोड़ मास्क का उत्पादन करता है, 1 अरब मास्क निर्यात किए 
-स्पेन में कोरोना से रोज मरने वालों की संख्या में कमी
-रविवार को स्पेन में केवल 288 लोगों की ही मौत 
-देश में अब तक 23 हजार 190 लोगों की मौत 
-अमेरिका और इटली के बाद स्पेन में हुई सर्वाधिक मौत 
 
-सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार के पार
-सिंगापुर में कोरोना से सबसे ज्यादा विदेशी कर्मी प्रभावित
-रविवार को कोरोना के 931 नए मामले सामने आए 
-सिंगापुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 13,624
-दक्षिण कोरिया में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए
-देश में कुल 10,728 मामले, 242 लोगों की मौत
-दक्षिण कोरिया में अब तक 8,717 मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोरोना वायरस से अब तक 826 की मौत
-देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26,917 पर पहुंचा
-भारत में संक्रमण के कुल 1,975 नये मामले सामने आए
-संक्रमित 20,177 मरीजों का इलाज जारी, 5,913 मरीज स्वस्थ
 
-गोरखपुर में 3 महीने के नवजात ने दी कोविड-19 को मात
-मां और बच्चे के 12 अप्रैल को गोरखपुर आने के बाद 2 बार हुए थे परीक्षण
-25 एवं 26 अप्रैल को कराए गए परीक्षण से मां और बच्चा संक्रमण से मुक्त थे
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से 29 और संक्रमित हुए, कुल मामले 523 पहुंचे
-मध्यप्रदेश में 145 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,090 हुई
 
-कानपुर के अस्पताल में जमात के सदस्यों ने की नॉनवेज की मांग 
-लाला लाजपत राय अस्पताल में नॉनवेज नहीं मिलने पर वार्ड ब्वाय से की हाथापाई
-पौष्टिक भोजन खाने से इनकार किया जमात के सदस्यों ने, कहा शाकाहार खाकर बोर हुए
-70 में से जमात के 15-20 सदस्यों की हरकतों से अस्पताल प्रशासन और कर्मचारी परेशान
-प. बंगाल में वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक समेत 2 लोगों की मौत
-तमिलनाडु में अब तक 1000 लोग उपचार के बाद ठीक हुए
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 लोगों की मौत
-कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,885 हुई
-चेन्नई में रविवार को 523 मरीज कोरोना संक्रमित
-आंध्र प्रदेश के राजभवन में नर्स कोरोना संक्रमित पायी गई
 
-दिल्ली में सामने आए 293 ताजा मामले, कुल 2,918 संक्रमित 
-877 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी, दिल्ली में कुल 54 लोगों मौत
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 1873
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले, हॉटस्पॉट 87 हुए
-केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 468 पर पहुंची
 
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 8 हजार से अधिक, 342 लोगों की मौत 
राज्य में अब तक 8,068 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
महाराष्ट्र में अब तक 1,188 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं 
-महाराष्ट्र के पालघर में अस्पताल से छुट्टी पाने वाली पहली शख्स बनी 3 साल की बच्ची
-उत्तर प्रदेश में अब तक 29 लोगों की मौत
-संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 1843
-कोरोना संक्रमण से राज्य के कुल 58 जिले प्रभावित
-यूपी में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 30 जून तक 'लॉकडाउन'
 
-कानपुर में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए
-कानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 185 हुई
 
-बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 255 
-बिहार में अब तक 15885 कोरोना संदिग्ध सैंपलों की जांच
-बिहार के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में फैला कोरोना
 
-नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले
-संक्रमित मरीजों की संख्या नोएडा में 115 पर पहुंची
-अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 
 
-हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के 7 नए मामले
-हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 300 के करीब
-गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और बीपीओ कार्यालयों को कोविड-19 संकट के चलते जुलाई अंत तक ‘घर से काम’ करना होगा

- मुंबई पुलिस के 52 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। 
- आगरा से लौटे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 14 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के कारण पृथक-वास में रखा गया है।
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की जंग में उतरे एक वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक और 34 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमित होने के बाद रविवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के बीच अपने माता पिता से बिछड़ा चार साल का एक बच्चा करीब एक महीने बाद अपने परिवार से मिला। इसमें दो दमकल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि आक्रामक जांच सुविधाओं के बिना, भारत कोविड-19 के कारण पेश आ रही चुनौतियों से पार नहीं पा सकता है।
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीजों की मौत। जांच रिपोर्ट में इनमें से 2 मरीज संक्रमित नहीं पाए गए जबकि एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद की महापौर नूतन राठौर के कैंप कार्यालय के एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मचे हड़कंप के बीच महापौर समेत 25 लोग जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
- लॉकडाउन में गंगा नदी पहले से अधिक साफ हुई, घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी।
- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन का पालन कराने की खातिर 72 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जेलों में शारीरिक रूप से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने के वास्ते 2,368 बंदियों को रिहा किया गया।
- कश्मीर के अनंतनाग जिले में 6 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 502। अब तक 6 की मौत।
- अमेरिका में भारतीय वैज्ञानिक का गठिया की दवा से कोरोना के सफल इलाज का दावा
- ओडिशा में एक महिला सहित तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या रविवार को 103 पर पहुंच गई।
- आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ रविवार को यहां संक्रमण के कुल 1,097 मामले हो गए।
- हम लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले की दुकानें खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई राहतों के अलावा 3 मई तक लॉकडाउन में किसी और तरह की छूट की अनुमति नहीं देगी :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
- हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, हमें दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या घटाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने होंगे : केजरीवाल।
- विशेषज्ञों ने कहा, कोविड-19 से बेहतर तरीके से निपटने को फर्जी खबरों से बचाव के उपाय करें कंपनियां
- मथुरा की लोकसभा सांसद हेमामालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की कि अगर वे चाहते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन जल्द ही खत्म हो तो इससे संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करें।
 
- भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 824 हुई, संक्रमितों की संख्या 26,496 पहुंची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय।
- राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई।
- हांगकांग भारतीय, पाकिस्तानी नागरिकों को देश वापस लाने में कर रहा है मदद।
- पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 60 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क चावल वितरित किए।
- अमेरिकी नौसेना ने बताया कि उसके युद्धपोत यूएसएस किड्ड पर संक्रमित नाविकों की संख्या 18 से बढ़कर 33 हो गई।
- अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2494 की मौत, मृतकों की संख्या 53511 पर पहुंची।
- कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को वैध परमिट वाले रिक्शा और टैक्सी चालकों को प्रतिमाह 5000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।
- आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में कोरोना का कहर, मंहगा पड़ा 2 ट्रक चालकों का टाइम पास, 40 लोग संक्रमित
- दिल्ली में 16 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन।
- इटली में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गई और इसके 2,357 नए मामले सामने आए।
- ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गई।
- पंजाब में कोविड-19 के 11 और मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हुई।
- भारतीय गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड धारकों के शव भारत लाए जा सकते हैं।
- केन्द्र सरकार के आदेश के बाद मप्र के कुछ इलाकों में दुकानें खुलीं।
- वाराणसी में 8 नए मामलों कोरोना वायरस की पुष्टि, 7 पुलिसकर्मी शामिल।
- योरप में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच गई है।
- स्पेन में कोरोना वायरस से शनिवार को 378 और लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
PM बोरिस जॉनसन ने दी कोरोना को मात, ऑफिस पहुंचकर संभाला कामकाज