शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 91 new cases of Corona revealed in Indore
Written By
Last Updated : रविवार, 26 अप्रैल 2020 (01:05 IST)

इंदौर में सामने आए Corona के 91 नए मामले, संक्रमित संख्या 1176 पहुंची

इंदौर में सामने आए Corona के 91 नए मामले, संक्रमित संख्या 1176 पहुंची - 91 new cases of Corona revealed in Indore
इंदौर। देश में कोरोना संक्रमण (Corona virus) कोविड-19 के मामले में हॉटस्पॉट बन चुके शहर में शनिवार को 91 नए मामले सामने आए। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना मामलों की संख्या 1176 हो गई।

कोरोना वायरस से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, 107 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, 441 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 350 नेगेटिव पाए गए हैं।

लॉकडाउन में गृह मंत्रालय की तरफ से कुछ ढील दिए जाने के बाद प्रदेश में दुकानों को खोलने की छूट देने का फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया है, लेकिन इसमें शहर को किसी प्रकार की छूट नहीं मिली है। इंदौर कलेक्टर ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि अभी कोई ढील नहीं दी जाएगी।

केंद्रीय दल आईएमसीटी के टीम लीडर अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष लिखी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए इंसिडेंट कमांडरों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर निर्देश दिए थे।

बैठक में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्वे, स्क्रीनिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेंपलिंग, टेस्टिंग से लेकर कोरोना मरीजों के संस्थागत क्वारंटाइन तक की संपूर्ण व्यवस्थाओं के प्रबंधन पर फोकस करने के निर्देश दिए गए थे।

शेल्बी हॉस्पिटल के 13 कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की। ड्‍यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
ये भी पढ़ें
कोरोना का कहर, महंगा पड़ा 2 ट्रक चालकों का टाइम पास, 40 लोग संक्रमित