सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Congress doing low level politics regarding Corona: Prakash Javadekar
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (00:42 IST)

Corona को लेकर कांग्रेस कर रही निम्न स्तर की राजनीति : प्रकाश जावड़ेकर

Corona virus
नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संकट के दौरान जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस ने खुद को पत्र लिखने और टीका-टिप्पणी करने तक सीमित कर लिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी के नेता नई-नई मांगें करते हैं और वे दावा करते हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन से समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।

जावड़ेकर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिखा और उनसे लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यमों को राहत पैकेज देने की मांग की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, कांग्रेस निम्नस्तरीय एवं नकारात्मक राजनीति कर रही है। उसके नेता रोज पत्र लिख रहे हैं जबकि उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर काम करना चाहिए। उसके नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं और केवल नई मांगें रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम दिनों की तरह ही राजनीति कर रही है जबकि यह समय ऐसा करने का नहीं है, क्योंकि देश महामारी से प्रभावित है। जावड़ेकर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टी इसे नहीं मान रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल लॉकडाउन लागू करने को लेकर सवाल खड़े कर रही है और वह दावा कर रही है कि इसके कारण समस्या खड़ी हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि सोनिया गांधी का पत्र तब आया है जब पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस क्षेत्र (एमएसएमई) को गति प्रदान करने का खाका पेश कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, वह (कांग्रेस) जानती है कि सरकार इस क्षेत्र के लिए काफी अच्छे कदम उठाने जा रही है और इसलिए गांधी ने पत्र लिखा, ताकि उनकी पार्टी यह दावा कर सके कि मोदी सरकार ने उसके दबाव में कदम उठाया। जावड़ेकर ने कहा कि नई-नई मांग करने के बजाय कांग्रेस को जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करनी चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में सामने आए Corona के 91 नए मामले, संक्रमित संख्या 1176 पहुंची