रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Corona virus cases
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (23:13 IST)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2083

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2083 - Rajasthan Corona virus cases
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक और मामला शनिवार को सामने आया। इस बीच 49 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,083 हो गई।
 
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 साल की एक महिला का शनिवार को निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित मिली इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें हृदय धमनी संबंधी रोग की शिकायत भी थी।
 
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 33 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नए मामले शनिवार रात नौ बजे तक सामने आए। 
 
राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 2,083 हो गई। नए मामलों में जयपुर में 15, जोधपुर में दस, अजमेर में 6, कोटा व झालावाड़ में 5-5, धौलपुर व भरतपुर 2-2 और चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू व डूंगरपुर में 1-1 नया मामला शामिल है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus : दिल्ली में 16 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन